श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित मानव सेवा के उन्नीस सूत्रीय कार्य क्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। (वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ)सांसे हो रही है
कम,आओ पेड़ लगाए हम, का संदेश देते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के द्वारा त्रिवेणी रोपण का अभियान चलाया जा रहा है,


त्रिवेणी लगाओ जन जागरुकता अभियान को गति प्रदान करते हुए नगर पंचायत रामगंज प्रतापगढ के प्रथम अध्यक्ष राकेश सिंह जी द्वारा नाग पंचमी के सुअवसर पर प्राथमिक विद्यालय रामगंज प्रतापगढ के तत्वावधान मे त्रिवेणी का रोपण कर वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया, शाखा मंत्री जी द्वारा त्रिवेणी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। नगर पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा उपस्थित जन समुदाय से अपने जीवन मे एक त्रिवेणी का रोपण अवश्य करे इसी मे जीवन की सार्थकता निहित है
कार्य क्रम को सफल बनाने मे सभासद विनय पाण्डेय, राम उजागिर सिंह, राजेश, अजय कुमार उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह, विरेन्द्र बहादुर, विकास सिंह, प्रिन्स के साथ साथ क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय एंव उत्साहवर्धक रहा