- *मामूली विवाद को लेकर चली गोली*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन थाना अंतर्गत मामुली विवाद को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है| जिसमें एक व्यक्ति के कमर के पास गोली लगी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया| पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है|
आपको बता दें कि खुटहन थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव में गुरुवार रात महेंद्र यादव पाइप लगाकर अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, उनकी पाइप कृपा शंकर यादव के खेत से गुजरी थी, कृपा शंकर यादव के खेत में पानी गिर जाने के कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट में तब्दील हो गया| बताया जा रहा है कि महेंद्र यादव की तरफ से कई लोग बाहर से भी आ गए |इसी विवाद के बीच एक व्यक्ति ने तमंचे से गोली चला दी, गोली कृपा शंकर यादव 45 वर्ष के कमर के पास लगी जिससे वह घायल हो गए| सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंचाए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया |थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच नाम जद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है |अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है|
*मामूली विवाद को लेकर चली गोली*

kırmadan su kaçak bulma İstanbul Sarıyer su kaçağı tespiti: Sarıyer’de su kaçağı için en güvenilir ve hızlı çözümler burada. https://richonline.club/ustaelektrikci