बिजली विभाग की मनमानी—
बंद पड़े मकानों पर हो रही मनमानी बिलिंग
खराब पड़े मीटरों पर भी मनमानी बिल बनाने को लेकर उपभोक्ता परेशान
ऊर्जा मंत्री के प्रभारी जिले में अधिकारी बेलगाम
**************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता-तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
मछली शहर
बिजली विभाग द्वारा बंद पड़े मकानों व खराब पड़े मीटरों से भी मनमानी बिलिंग कराई जा रही है। जिसे लेकर उपभोक्ता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। बेलगाम अधिकारियों की ऐसी लापरवाही से उपभोक्ता हैरान है कि वह किस आधार पर विद्युत बिल जमा करे। बिलिंग की सबसे अधिक समस्या मछलीशहर डिवीजन में देखने को मिल रही है। जहां वर्षों से बंद पड़े मकानों के अंदर लगे मीटरों की भी रीडिंग करके गलत तरीके से उपभोक्ताओं को बिल पकड़ा दिया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि जब मकान बंद है, मीटर अंदर लगा है, फिर मीटर रीडिंग कैसे की जा रही है। इसका बेस क्या है। मुंगराबादशाहपुर में यह समस्या तब उभरकर सामने आई जब कुछ मीटर रीडरों ने बंद पड़े मकानों की बिलिंग करते समय उसे हाउसलाक की श्रेणी में रखकर बिल नहीं बनाया। खराब पड़े मीटरों, जिस कनेक्शन पर मीटर नही लगा है उसकी बिलिंग आखिर कैसे हो जा रही है। यही बात विभाग के गले नहीं उतर रही और उच्चाधिकारी मीटर रीडिंग करा रही एजेंसी को भी सभी मीटरों की रीडिंग कराने का दबाव बनाया जा रहा है। यह समस्या मछलीशहर डिवीजन ही नहीं बल्कि पूरे जिले में है। विभाग के उच्चाधिकारी उपभोक्ताओं की इस समस्या का समाधान करने के बजाय गलत ढंग से मीटर रीडिंग कराकर उपभोक्ताओं के किये गंभीर समस्या खड़ी कर दे रहे हैं। यह समस्या उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बनी हुई है। आखिर इसके सुधार के लिए किस अधिकारी का दरवाजा खटखटाएं। खास बात यह है कि इस जिले के प्रभारी मंत्री खुद ऊर्जा मंत्री हैं। जब उनके जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा यह मनमानी की रही है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा।