*दोस्तों के साथ गोमती नदी में, गोपी घाट पर ,नहाने गया 10 वर्षीय बालक नदी में डूबा, पुलिस शव की तलाश में जुटी*
************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के गोपी घाट पर शुक्रवार को दोस्तों के साथ नहाते समय एक 10 वर्षीय बालक नदी में डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर मोहल्ला निवासी राजेश अग्रहरि का 10 वर्षीय पुत्र राघव अग्रहरि शुक्रवार की दोपहर दो बजे अपने चार दोस्तों के साथ गोपी घाट पर गोमती नदी में नहाने गया था। नहाते नहाते इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।तीनो दोस्तों ने घर जाकर परिजनों के डर के कारण इस बात की सूचना नहीं दी। काफी देर बीत जाने के बाद उसकी माँ ने बच्चे को खोजना शुरू किया। तथा उसके दोस्तों से पूछना शुरू किया तो पता चला कि राघव गोमती में नहाते समय डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा जाल लगाकर बालक की तलाश देर रात तक की जा रही थी परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला ।कोतवाल मिथिलेश मिश्रा भी पूरे दलबल के साथ मौजूद रहकर डूबे बालक की तलाश में जुटे रहे। घटना से आसपास के मोहल्ले में मातम का माहौल रहा।
priligy tablets online That s all that really helped me
Studies have shown that serum progesterone levels can fluctuate 8 times over a single day, ranging from 3- 30ng ml, depending on what time of day you draw blood where buy cytotec without prescription This drawback is associated with conventional liposomes, i