*मटरू बिन्द के घर पहुंचे विधायक रमेश सिंह एवं निषाद पार्टी प्रभारी श्रवण निषाद*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर -प्रेम शर्मा
शाहगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत के दौरान अधेड़ की कथित आत्महत्या के मामले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के बाद निषाद पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी बड़ौना गांव स्थित मटरू बिन्द के घर पहुंचा |क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह एवं निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं चौरी चौरा के विधायक श्रवण निषाद मृतक की विधवा और उसकी बेटी से मिलकर घटना की जानकारी लिए और निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाए| प्रदेश प्रभारी और विधायक ने मटरू बिन्द की विधवा पत्नी निन्हका देवी और पुत्री पूजा देवी से घटना की पूरी जानकारी लिए |महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे पति को अंतिम समय पर देखने तक नहीं दिया और जबरन शव को जिला मुख्यालय पर अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की |प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रभारी श्री निषाद ने कहा परिवार और गांव के लोगों ने जिस तरह से इस घटना के बारे में बताया उससे प्रशासन की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है| उन्होंने एसपी से बात करके कोतवाली टीम पर कार्रवाई करने एवं परिवार के ऊपर किसी भी प्रकार की धमकी या दबाव का सामना करने पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया |शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पाँच लाख रुपए नगद देने के साथ-साथ बेटी की शादी करने परिवार की जीविका चलाने के लिए जमीन का पट्टा आदि करने का आश्वासन दिया|
