आठ विद्यार्थियों का यूजीसी नेट में चयन–
संवाद सूत्र, जागरण।
सिंगरामऊ (जौनपुर) महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के वर्तमान बैच के आठ विद्यार्थियों के यूजीसी नेट क्वालीफाई होने पर महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जयसिंह जयबाबा ने सभी का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा संकाय में सूर्यकला यादव, काजल सिंह,
अभिषेक पांडेय,
प्रांजल पांडे,नवनीत,
सौरभ शुक्ला, शिवानी, कमलेश सिंह,अवधेश यादव संकाय द्वारा चलाई गई यूजीसी नेट की कक्षाओं के नियमित विद्यार्थी रहे। प्रबंधक ने इसके लिए संकाय के डॉ. राजेश कुमार सिंह के साथ ही प्राचार्य का भी यूजीसी नेट की कक्षाएं चलाने की अनुमति देने के लिए प्रोत्साहित किया।