*दूध खौलाते समय फटा बॉयलर, महिला का सिर कटकर तीस मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरा*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर -प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिंया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया| दूध उबालते समय बॉयलर फट गया |विस्फोट में 35 वर्षीय महिला मनीता देवी की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई |महिला का कटा हुआ सिर घटनास्थल से करीब तीस मीटर दूर जाकर गिरा |इस हादसे में महिला के पति राजेंद्र प्रसाद बिंद और एक पड़ोस की महिला भी घायल हो गई जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| बॉयलर फटने के बाद मलबा सैकड़ों मीटर दूर खेतों तक फैल गया |और विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी |जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है |
आपको बता दें कि डिहिया गांव निवासी सरजू बिंद का परिवार दूध के कारोबार से जुड़ा है| वह गांव से दूध खरीद कर खोवा पनीर और छेना तैयार करते हैं जिसे थोक में बेचते हैं| मंगलवार को दूध उबालते समय अचानक बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया| जिसकी चपेट में आने से उनकी बहू मनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई |बायलर का एक टुकड़ा मनीता की गर्दन में लगा जिससे उसका सिर धड़ से अलग होकर करीब तीस मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरा| हादसे में राजेंद्र बिंद और पड़ोसी महिला सीता देवी भी घायल हो गई| पास में बंधी एक गाय भी जख्मी हो गई| विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के खेतों में मलबा फैल गया और विस्फोट की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भारी भीड़ होने से अफरा -तफरी मच गई |घायलों को पिलकिच्छा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया |जहां पर उनका इलाज चल रहा है |इस घटना की सूचना पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची| पुलिस ने मृतक मनीता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|और पुलिस मामले की जांच में जुटी है|
