उत्तरायण एवं दक्षिणायन की संधि बेला में श्री सर्वेश्वरी समूह का 63 वाँ स्थापना दिवस समारोह
शाखा उमरा प़तापगढ के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः सफाई एवं श्रमदान, प्रभातफेरी, ध्वजपूजन एवं सफल योनि का पाठ शाखा मंत्री जी द्वारा किया गया। हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति भाव से परिपूर्ण रहा।उपस्थिति जनसमुदाय श्री सर्वेश्वरी समूह के कार्य क्रम की सराहना करते हुए इसके आदर्श आचरण को व्यवहार में लाने का संकल्प लिया। अन्त में प्रसाद का वितरण कर कार्य क्रम के समापन की घोषणा की गई।