*सिंगरामऊ राजघराने में हुआ पारंपरिक शस्त्र पूजन*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
सिंगरामऊ :
बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिगरा मऊ राजघराने की रियासत मे विजयदशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन की बरसों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए आज विजय दशमी के दिन परंपरागत ढंग से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिंगरामऊ हवेली में शस्त्र पूजन किया गया।पुरानी परंपरा के अनुसार गौरीशंकर मंदिर परिसर में कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा ने पूरे परिवार के साथ हवन पूजन किया। आचार्यो ने विधिवत हवन पूजन के साथ शस्त्र पूजन कराया।