*बीएसए जौनपुर ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण ,दो को किया निलंबित कई का वेतन रोका*

*बीएसए जौनपुर ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण ,दो को किया निलंबित कई का वेतन रोका*

*************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*

 

मछली शहर

बीएसए जौनपुर गोरखनाथ पटेल ने सुजानगंज एवं मछलीशहर के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान उन्होंने शक्ति दिखाते हुए प्राथमिक विद्यालय बौराई में कार्यरत शिक्षक दिनेश शर्मा के निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया।मध्याह्न भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने एवं विद्यालय परिसर गन्दा मिलने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया। कम्पोजिट विद्यालय बौराई में सहायक अध्यापक बृजेश कुमार एवं शिक्षामित्र मंजू देवी प्रशिक्षण में बीआरसी पर

गए थे। विद्यालय की रंगाई-पुताई दो वर्ष से नहीं कराई गई थी। यहां प्रधानाध्यापक का वेतन रोका। प्राथमिक विद्यालय

हरीपुर के निरीक्षण में सब ठीक मिला। मछलीशहर के प्राथमिक विद्यालय गोपपुर के निरीक्षण में विद्यालय बंद मिला। सहायक अध्यापक अजय यादव एवं पूनम यादव रास्ते में जाते हुए मिले। टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का

अनुपालन नहीं किए जाने के कारण प्रधानाध्यापक कोनिलम्बित कर दिया। तथा दोनों शिक्षकों का वेतन रोक दिया।कम्पोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं सहायक अध्यापक छेदीलाल प्रशिक्षण में थे। अनुदेशक शारदा यादव, रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में गए थे।खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। बीएसए जौनपुर के क्षेत्र भ्रमण के दौरान आसपास के विद्यालयों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *