*युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नी की अहम भूमिका कल शाम से गायब था युवक हत्या का पुलिस ने खोला राज*
*चांदा कोतवाली क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर का है मामला*
अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर जिले के चाँदा कोतवाली अन्तर्गत किन्दीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है बुधवार की देर शाम लगभग छ बजे मछली खरीदने निकला 38 साल के दलित युवक की अज्ञात बदमाशों ने धार दार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी।
सुबह युवक का शव घर से कुछ दूर पड़ा मिला बताया जा रहा कल शाम से ही युवक गायब था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला चाँदा कोतवाली क्षेत्र का है
कयामुद्दीनपुर (किंदीपुर बाजार) निवासी महेश कुमार गौतम उर्फ मेंटल पुत्र गंगादीन उम्र 38 वर्ष बुधवार शाम से ही गायब थे परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु कहीं कुछ पता ना चल सका
आज सुबह ग्रामीणों ने देखा कि दलित युवक का शव घर से कुछ दूर किंदीपुर बाजार के शराब ठेके से कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ की जड़ पर पड़ा मिला,सूचना मिलते
ही गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कल शाम से गायब युवक की अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से हत्या की है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर लम्भुआ देहात कोतवाली समेत चांदा पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गई है
मृतक के तीन छोटे बच्चो के सर से पिता की छाया हट गई है जिससे अब उनके जीवको पार्जन में बड़ी समस्या है
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वहीं भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे थे नायब तहसीलदार अभयराज पाल पहुँच कर शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद परिवार को सौ प्रतिशत न्याय दिलाने और हर संभव परिवार के मदत करने का आश्वासन दिया
*देर साम पुलिस की उपलब्धी*
*पुलिस ने देर साम को पत्नी पूजा को महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कुबूल किया प्रेमी से कराई हत्या और दिनभर किया पुलिस,ग्रामीणों,रिश्तेदारों,और
 पत्रकारों को भी करती रही परेशान कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह, लम्भुआ प्रभारी संदीप राय, कोतवाली देहात प्रभारी अखण्ड देव
 पत्रकारों को भी करती रही परेशान कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह, लम्भुआ प्रभारी संदीप राय, कोतवाली देहात प्रभारी अखण्ड देव मिश्रा,सर्वेलांस टीम, और क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम,एडिसनल sp ने पूरी घटना का अनावरण लगभग 15 घण्टे में कर लिया साधरण वेश में पुलिस ने भी जानकारी जुटाने में सफल मददगार हुई साबित*
 मिश्रा,सर्वेलांस टीम, और क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम,एडिसनल sp ने पूरी घटना का अनावरण लगभग 15 घण्टे में कर लिया साधरण वेश में पुलिस ने भी जानकारी जुटाने में सफल मददगार हुई साबित*

 
									 
		 
		 
		