अनिल मिश्र प्रतापगढ
प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा में वादी हवलदार सिंह पुत्र बजरंगी सिंह निवासी ग्राम विकापुर थाना रामपुर, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया था कि वादी की पुत्री ग्राम किलाई थाना आसपुर देवसरा के गौरव सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह के साथ हुई थी । दिनांक 09.03.2024 को वादी की पुत्री को दामाद गौरव सिंह उपरोक्त, देवर लकी सिंह, सास शीला सिंह, ससुर मनोज सिंह, ननद जुली सिंह द्वारा गाली देते हुए पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर मारने के संबंध मे वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर *धारा 498ए/307/504/506 भादवि* बनाम 05 अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग उपरोक्त में *धारा 304बी भादवि व धारा 3/4 DP ACT* की बढ़ोत्तरी की गई ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 राजन कुमार बिन्द मय हमराह उ0नि0 मृत्युजंय म0उ0नि0 दिव्या सिंह, म0 का0 ममता चौहान,, का0 रंजीत कुमार, का0 रमाशंकर यादव* द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर *मु0अ0सं0 55/2024 धारा 498ए/304बी/504/506 भादवि व 3/4 DP ACT* से संबंधित 03 अभियुक्त/ अभियुक्ता, *01. अभियुक्त गौरव सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह, 02. अभियुक्त लकी सिंह उर्फ प्रवीण कुमार सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह, 03. अभियुक्ता शीला सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह निवासीगण ग्राम किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ* को जौनपुर हाइवे पर नगर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया