डॉ विजय उपाध्याय पीयू के कला संकाय के बनाये गए डीन
जीबीपंत पीजीकालेज प्रतापगंज में सैन्यविज्ञान के है विभागाध्यक्ष
सिकरारा ।क्षेत्र के जीबीपंत पीजी कालेज प्रतापगंज के सैन्यविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार उपाध्याय को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय का डीन बनाये जाने से कालेज के साथी शिक्षको व कर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।पीयू की कुलपति प्रो वंदना सिंह के 12 अगस्त के आदेश के अनुपालन क्रम में गोविंदवल्लभपंत पीजी कालेज प्रतापगंज के सैन्यविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ उपाध्याय को चक्रानुक्रम व वरिष्ठता के आधार पर एक अगस्त वर्ष 2024से इकतीस जुलाई 2027 तक के लिए कला संकाय का संकायाध्यक्ष (डीन) नियुक्त किया गया।डॉ उपाध्याय को डीन बनाये जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राकेश कुमार पाण्डेय,चीफ प्रॉक्टर डॉ आनन्द सिंह,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ लक्ष्मी गुप्ता सहित साथी शिक्षको व कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।