*प्रतापगढ़ / जिला पंचायत की बैठक में जमकर हंगामा, निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य को पीटा, सीडीओ के सामने मारपीट*

प्रतापगढ़ में जिला पंचायत की बैठक चल रही थी। जिसमें जमकर हंगामा हुआ। निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज की जमकर पिटाई हुई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है और आरोप लगाया है कि सीडीओ के सामने ही यह मारपीट हुई, लेकिन अधिकारी मूक दर्शक बने रहे। प्रतापगढ़ में जिला पंचायत की बैठक के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज की जमकर पिटाई की गई। यह पूरी घटना मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के सामने घटी, जो मूक दर्शक बने रहे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिला पंचायत सभागार में हुई मारपीट साफ देखी जा सकती है। पीड़ित पवन सरोज ने इस मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है यह घटना जिला पंचायत की नियमित बैठक के दौरान हुई, जो किसी विवाद के चलते हिंसक रूप ले गई। विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में भी ऐसी घटना घटी और उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच की मांग की जा रही है और कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।