*प्रतापगढ़/थाना बाघराय क्षेत्रांतर्गत संपत्ति बंटवारे के विवाद में भाई ने भाई की हत्या*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र में पुस्तैनी मकान के बंटवारे का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सोमवार सुबह महन्दापुर उमरी कोटिला में 60 वर्षीय हर्ष बहादुर सिंह की उनके भाई ने सीने में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।हर्ष बहादुर सिंह हृदय रोग से पीड़ित थे।

आरोपी भाई ने उन्हें दवा न मिल सके, इसलिए घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सीने में चोट और समय पर दवा न मिलने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हर्ष बहादुर सिंह ने अक्टूबर में ही एसडीएम कुंडा और थानाध्यक्ष बाघराय से मकान बंटवारे के लिए संयुक्त टीम गठित करने की मांग की थी। लेकिन तहसील और पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी मामले को सुलझाने में जुटे हैं। चार भाइयों के बीच पिछले कई महीनों से पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।बाघराय के महन्दापुर उमरी कोटिला गांव में सोमवार को बंटवारे के विवाद में हुई वृद्ध की हत्या से परिजन आक्रोशित हो उठे। पुलिस प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इंकार कर दिया। परिजनों ने आरोपितों कि गिरफ्तारी के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए देने की बात पर अड़े रहे। महन्दापुर उमरी कोटिला गांव में वृद्ध की मौत एवं हंगामे की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे रहे।
Post Views: 535