*अग्नि वीर भर्ती रैली में अंतिम दिन जौनपुर का रहा दबदबा*

*अग्नि वीर भर्ती रैली में अंतिम दिन जौनपुर का रहा दबदबा*

************************

अरुण कुमार जायसवाल

 

*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.com जौनपुर*

 

वाराणसी में चल रही अग्नि वीर भर्ती रैली प्रतियोगिता में अंतिम दिन जौनपुर के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा ।जहां जौनपुर के 239 अभ्यर्थियों ने जोर आजमाइश करते हुए दौड़ व शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त की।आखिरी दिन 661 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। दस्तावेजों की जांच पड़ताल तथा नाप जोख में सही उतरने के बाद 535 अभ्यार्थियों ने दौड़ और शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। इसमें 239 ने सफलता पाई। सेना भर्ती कार्यालय (वाराणसी) की ओर से चार अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। रैली में कुल मिलाकर 9961 को बुलाया गया था। जांच पत्रवलियों के बाद 9378 आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। जिसमें से 3581 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त करते हुए अपने को देश की सेवा में सम्मिलित होने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *