एमडीएमए बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — एक करोड़ की ड्रग्स व कार बरामद

*एमडीएमए बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — एक करोड़ की ड्रग्स व कार बरामद*

*********************

*संवाद: माता चरण पांडे*

जौनपुर। जनपद की पुलिस ने एमडीएमए (नशीला पदार्थ) बनाने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 300 ग्राम तैयार एमडीएमए, इसे बनाने की सामग्री, 1.10 लाख रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 BW 9880) बरामद की है। बरामद सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट, गामा, एसओजी और थाना बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। 27 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे ग्राम पाली (थाना बरसठी) स्थित एक घर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को एमडीएमए बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

पुलिस ने मौके से 1 किलोग्राम सोवा पाउडर, 15 किलोग्राम कास्टिक सोडा, 6 किलोग्राम ब्लैक पेपर, 500 ग्राम सफेद रैपर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभीत तिवारी है, जो इससे पहले भी 1 मार्च 2025 को गुरुग्राम (डीएलएफ थाना क्षेत्र) में एमडीएमए मामले में जेल जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्य — संदीप तिवारी, घनश्याम सरीज, लवीशंकर मिश्रा और संजय सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं।

 

अभीत तिवारी ने बताया कि उसे एमडीएमए तैयार करने की विधि उसके केमिकल इंजीनियर चाचा संदीप तिवारी ने सिखाई थी। वह तैयार ड्रग्स की सप्लाई मुंबई, हरियाणा समेत जौनपुर जनपद के कुछ व्यक्तियों को भी करता था। यह गिरोह करीब एक माह से जनपद में सक्रिय था।

 

पुलिस गिरोह के अन्य ठिकानों और ग्राहकों की पहचान में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *