*बांग्लादेशी हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में निकला शांति मार्च*
************************************
प्रेम शर्मा
संवाददाता- तीखी आवाज़ 24.com शाहगंज
मंगलवार 13 अगस्त 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ भड़की हिंसा को लेकर हिंदुओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है |शाहगंज खेतासराय कस्बे में बंग्लादेशी हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा के खिलाफ निकाला गया शांति मार्च |इस शांति मार्च में भारी संख्या में लोग जुटे और बंग्लादेशी हिंदुओं के संरक्षण की मांग की|
“जय मां दुर्गा पूजा विंध्यवासिनी” समिति की तरफ से खेतासराय के पुरानी बाजार मोहल्ले में सोमवार की रात युवाओं और सम्भ्रांत नागरिकों का हुजूम जुलूस की शक्ल में निकला और शांतिपूर्वक नगर भ्रमण करते हुए विरोध को प्रदर्शित किया |
आपको बता दें कि जुलूस पुरानी बाजार मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्य चौराहे के रास्ते खुटहन मार्ग होते हुए वापस पुरानी बाजार में जाकर संपन्न हुआ| जुलूस में शामिल सैकड़ो लोगों के हाथों में तख्तियां थी जिन पर बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा बंद करने की मांग लिखी हुई थी| इस मौके पर आयोजक मनीष गुप्ता ने कहा कि आंदोलन की आड़ में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है |और कहा कि बंग्लादेश में हिंदुओं के संरक्षण की मांग को लेकर यह शांति मार्च निकाला गया और शांति मार्च में शामिल हुए लोगों का उन्होंने आभार ग्यापित किया |जुलूस में शामिल हुए लोग जगदंबा प्रसाद पांडेय , अमलेन्द्र गुप्ता ,संजीव गुप्ता, गजेंद्र पांडेय, धर्मचंद्र गुप्ता, कृष्ण मुरारी मौर्य, शांति भूषण मिश्रा, बृजनाथ जायसवाल, अनिल प्रजापति एवं आदर्श श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे|