*बरईपार बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने पर विरोध, बिजली विभाग की टीम लौटी वापस*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
बरईपार (जौनपुर)।
बरईपार बाजार में मंगलवार को बिजली विभाग की टीम को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने पर आपत्ति जताते हुए विभागीय कार्रवाई का विरोध किया, जिसके चलते टीम को वापस लौटना पड़ा।
बाजारवासियों का कहना था कि विभागीय कर्मचारी स्मार्ट मीटर के फायदे और प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना जनजागरूकता और उचित समझाए विभाग जबरन मीटर बदलने की कोशिश कर रहा है।
लोगों ने स्पष्ट कहा कि जब तक स्मार्ट मीटर की पूरी जानकारी और उपभोक्ता हित में सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाएगी, तब तक वे मीटर नहीं लगने देंगे।
