*जौनपुर दीवानी न्यायालय में फर्जी कागजात बेचते धराए दो स्टांप वेंडर*
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.com जौनपुर*
जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में फर्जी वकालतनामा, पर्चा व रिहाई के कागजात बेचते दो स्टांप वेंडरों को बार के मंत्री अनिल कुमार सिंह ने रंगे हाथ पकड़ा। दोनों वेंडरों के पास से करीब 40 फर्जी वकालतनामा व अन्य कागजात बरामद हुए है
आपको बता दें कि दीवानी न्यायालय केस्टांप वेंडर बल्लीराम व तौकीर हैदर के खिलाफ
मंत्री अनिल कुमार सिंह को शिकायत मिली थी कि दीवानी परिसर में कि कुछ स्टांप वेंडर फर्जी वकालतनामा सहित अन्य कागजात बेच रहे हैं। मौके पर जाकर उन्होंने जांच किया तो बल्लीराम व तौकीर हैदर के पास फर्जी कागजात मिले। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस प्रकार के फर्जीवाड़ा पर रोक लगनी चाहिए। इससे बार का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। पकड़े गए उक्त स्टांप वेंडर के खिलाफ बार के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल कुमार सिंह ने लाइन बाजार थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है । वहीं थानाध्यक्ष लाइन बाजार ने कहां है कि वे मंगलवार को मौका मुआयना करते हुए विधिक कार्रवाई कर संबंधित को आख्या प्रस्तुत कर लाइसेंस निरस्त करने की मांग करेंगे।