*बदलापुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 दिन पहले हुई चैन स्नैचिंग का अभियुक्त गिरफ्तार*

*बदलापुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 दिन पहले हुई चैन स्नैचिंग का अभियुक्त गिरफ्तार*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*


बदलापुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है बदलापुर व आसपास के क्षेत्र में चैन छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया है। आपको बता बता दें कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सरोखनपुर गांव में एक रेस्टोरेंट मालिक की चेन छीनकर भागने वाला आरोपी मिरशादपुर अंडरपास के निकट खड़ा है।पुलिस ने बिना देरी किये तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 6200 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी पूरामुहब्बत थाना तेजीबाजार बताया। तथा उसने स्वीकार किया कि उसने ही रेस्टोरेंट मालिक की चेन छिनी थी। आपको यह भी बताते चलें कि 21 सितंबर की देर शाम घनश्यामपुर रोड पर सरोखनपुर गांव में रेस्टोरेंट मालिक नागेंद्र प्रसाद तिवारी की चेन छीन कर उक्त आरोपी फरार हो गया था। पुलिस घटना में शामिल अब एक अन्य आरोपित की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है शीघ्र ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी पुलिस की इस कार्रवाई से चेन छिनैती की घटनाओं पर अंकुश जरूर लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *