सिंगरामऊ: सरदार पटेल जयंती पर निकली “रन फॉर यूनिटी”, तिरंगे के साथ जवानों ने भरी देशभक्ति की हुंकार

*सिंगरामऊ: सरदार पटेल जयंती पर निकली “रन फॉर यूनिटी”, तिरंगे के साथ जवानों ने भरी देशभक्ति की हुंकार*

*********************

*संवाद शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार 31 अक्तूबर 2025 को थाना सिंगरामऊ की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ थाना सिंगरामऊ परिसर से शुरू होकर जनपद की सीमा हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक संपन्न हुई।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुंतजर स्वयं तिरंगा झंडा थामे सबसे आगे दौड़ते दिखाई दिए। उनका नेतृत्व और फिटनेस सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही। इस एकता दौड़ में थाने के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी और क्षेत्र के खेलप्रेमी युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

दौड़ के दौरान जवानों के कदम से कदम मिलाकर “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के जयकारों से पूरा मार्ग गुंजायमान हो उठा। आस-पास के गांवों के लोग भी सड़क के किनारे खड़े होकर पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से साइबर पुलिस वाहन तथा एम्बुलेंस टीम भी काफिले के साथ रही। आयोजन के दौरान बाईपास सिगरामऊ राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन रोक कर परिवर्तित मार्ग NH 731 से किया गया था।इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए समाज में सामूहिकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश देना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *