*बोलेरो सवार बदमाशों ने स्कूल जा रही कक्षा 6 की छात्रा का किया अपहरण घायल अवस्था में वाराणसी चोलापुर से बरामद*
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता -तीखी आवाज, 24.com जौनपुर*
जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहारी गांव की भाजपा नेता राजेश सरोज की बेटी जो कक्षा 6 आदर्श पब्लिक स्कूल की छात्रा है आज सुबह लगभग 7:30 बजे वह नित्य की बात साइकिल से अपने स्कूल जा रही थी कि रास्ते में सुनसान स्थान पर घात लगाकर बोलेरो सवार चार की संख्या में अपहरण कर्ताओं ने उसका अपहरण कर उसे मारपीट कर बेहोशी हालत में बनारस के चोलापुर में फेंक दिया जब ग्रामीणों ने बेहोशी व घायल अवस्था मे छात्रा को देखा तो जिसकी सूचना पुलिस को दी वहीं परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल बोलेरो सवार अपहरणकर्ताओ की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार घटना में बलात्कार जैसी घटना नहीं हुई है।