*बदलापुर के मां गायत्री होम्योपैथिक के जाने-माने चिकित्सक “डॉक्टर चंद्र प्रकाश” होम्यो आईकॉन अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com बदलापुर*

बदलापुर नगर पंचायत स्थित होम्योपैथिक की चिकित्सा जगत में लगभग 12 साल की उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले मां गायत्री होम्योपैथिक क्लीनिक के”डॉक्टर चंद्रप्रकाश” को होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “होम्यो आईकान अवार्ड” 2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें हाजीपुर पटना में अरविंद रिसर्च लेबोरेटरी के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 अगस्त 2024 को एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित कर पूरे सम्मान के साथ प्रदान किया गया। आपको बताते चलें कि इसके पूर्व में भी डॉक्टर चंद्र प्रकाश को कई अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा रत्न पुरस्कार, भारत गौरव सम्मान, थाईलैंड में होमियो केयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय मंचों के साथ-साथ राष्ट्रीय मंचों पर भी कई प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह जैसे यूथ होम्यो आइकान अवार्ड, होम्यो प्राइड अवार्ड, होम्यो आइकान अवार्ड, होम्यो गौरव सम्मान, होम्यो एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। स्वभाव के सरल मृदुभाषी तथा जटिल से जटिल रोगों के इलाज में माहिर असहाय व दिव्यांगों को निशुल्क चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टर चंद्र प्रकाश को यह सम्मान मिलने से उनके चहेतो, जानने वालों तथा उनकी चिकित्सकीय सेवा का लाभ ले चुके लोगों द्वारा उन्हें बराबर बधाइयां दी जा रही हैं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.