*सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में ओम पब्लिक स्कूल फिरोजपुर के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम*
===================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज*, बदलापुर
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के नामी-गिरामी स्कूलों में ओम पब्लिक स्कूल फिरोजपुर के छात्रों छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक हासिल कर अपना व अपने स्कूल व परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसमें कक्षा 10 के छात्र राज पांडे 87% ,व कक्षा 12 के छात्र शिवम निगम 82.2% अंक हासिल कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे ।वही स्कूल प्रशासन ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण टॉप 10 छात्रों की सूची जारी कर दी है। स्कूल के छात्रों द्वारा अच्छा अंक हासिल करने पर स्कूल के मैनेजर स्वयं शिक्षा जगत से जुड़ी “कंचन शुक्ला”, कोआर्डिनेटर R लाकरा, प्रिंसिपल मोहम्मद अख्तर, अकाउंटेंट अमित यादव, गुरु द्रोणाचार्य के रूप में अध्यापक रितेश, अभिषेक, साबिर अली, शुभम सिंह, R लाकरा ,प्रिया तिवारी ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है। आपको बताते चलें कि इसी क्रम में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा मे एक और उभरता सितारा तुलापुर निवासी, बदलापुर शिवम हॉस्पिटल के संचालक, बहरीपुर में डॉक्टर नागेंद्र मिस्र क्लीनिक के डॉक्टर, शेष नारायण मिश्रा के पौत्र, हर्षित मिश्र पुत्र संदीप मिश्र ने मुंबई में सीबीएसई की परीक्षा परिणाम में 91.2% अंक हासिल किया है।