*बदलापुर विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से मेढा ग्राम पंचायत में लगा 250 के.वी.ए.का ट्रांसफार्मर*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम मेढा ग्राम पंचायत के मेढा बाजार में विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा व ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद उर्फ हुकम यादव तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह व “तीखी आवाज” के जिला संवाददाता अरुण कुमार जायसवाल के लगातार किए जा रहे प्रयास से 250 के.वी.ए.का ट्रांसफार्मर लगाया गया। पूर्व में लगे 100 के.वी.ए.के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी जो आए दिन जल जा रहा था। वाणिज्यिक वर्ग तथा रोड की पटरी पर सब्जी व ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही थी। तथा बाजार की औरतें तथा बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था अब इस व्यवस्था के हो जाने से काफी सुविधा हो गई है। सभी लोगों ने माननीय विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ,ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद हुकम यादव, तथा सामाजिक कार्यों में चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने वाले दिव्य प्रकाश सिंह को सह्रदय धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।