*तेज रफ्तार पिकअप ने दो छात्राओं को मारी टक्कर एक की मौत—दूसरी गंभीर*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
चौकिया (जौनपुर)। केराकत मार्ग पर हुरहुरी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में 12वीं की छात्रा अंतिमा कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली पिंकी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल पिंकी का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। दोनों छात्राएं कोचिंग पढ़ने जा रही थीं।
चौकिया गांव निवासी महादेव की पुत्री अंतिमा कुमारी पब्लिक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। वह अपनी सहेली पिंकी कुमारी के साथ केराकत स्थित पूजा कोचिंग सेंटर जा रही थी।
इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्राएं साइकिल सहित सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों को जुटता देख पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंतिमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिंकी की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस पिकअप वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।
