*नि:शुल्क लिवर फाइब्रोसिस चेकअप कैंप का आयोजन*
**********************************
प्रेम शर्मा
संवाददाता-तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज जौनपुर शनिवार 20 जुलाई 2024
वेदांता हॉस्पिटल में शाहगंज की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने लिवर फाइब्रोसिस चेकअप कैंप का आयोजन किया |जिसमें 50 लोगों की लिवर फाइब्रोसिस की जांच निशुल्क की गई |
आपको बता दें कि इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी ने बताया कि फाइब्रोसिस चेकअप की मशीन की कीमत तकरीबन एक करोड रुपए है| और इसकी जांच का शुल्क पाँच हजार रुपये है |कैंप में 50 लोगों का निशुल्क चेकअप संस्था की तरफ से कराया गया| संस्था अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि संस्था का लक्ष्य मानवता की सेवा करना और लोगों को सेवा भाव के लिए प्रेरित करना है | उन्होंने कहा कि हम आगे भी फ्री चेकअप कैंप के आयोजन के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे| इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अरुण पांडेय, सर्वेश चौरसिया, अंकित अग्रहरि (रोमिल) मनीष श्रीवास्तव, अनिमेष अग्रहरि, रितेश आर्य आदि मौजूद रहे|
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/bg/register?ref=V2H9AFPY