*मोहर्रम की 10 वी तिथि पर गमे हुसैन में निकला मातमी जुलूस, भारी संख्या में नम भरी आंखों से लोगों ने दी विदाई, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरीपुर, रतासी ,लविदाही, मेढा सहित विभिन्न जगहों पर मोहर्रम की 10वीं तिथि पर गमे हुसैन में लोगों ने नम भरी आंखों से मातमी जुलूस में शामिल होकर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत में ताजिया का जुलूस निकाला गया । ताजिया के इस गम भरे जुलूस में सभी धर्म के लोग शामिल हुए, जिसमें हिंदू ,मुस्लिम भाईचारा काफी प्रगाढ़ दिखाई दिया । अलम तबूत और ताजिया का जुलूस अंजुमने दर्द भरे पढ़ कर सुपुर्द खाक किया जा रहा है। जुलूस में मुख्य रूप से जमाल अहमद उर्फ मोने , इमरान ,आमिर, सलमान, छोटू, सुल्तान, अनीश ,काशिद, सद्दाम ,अल्ताफ, आरिफ, सद्दाम, सल्लू सहित तमाम नर नारी शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बहरीपुर में उप निरीक्षक सुभाष यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल अरविंद मिश्रा, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल चंदन यादव, तथा उप निरीक्षक धुरंधर के नेतृत्व में लविदाही में हेड कांस्टेबल तेज बहादुर व उनके सहयोगियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग किया जा रहा था।