प्रबन्धन संकाय में औद्योगिक भ्रमण एवं एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
केएनआईपीएसएस प्रबन्धन संकाय फरीदीपुर,सुल्तानपुर द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण एवं वर्कशाप का आयोजन किया गया । आज सुबह 11:00 बजे प्रबन्धन संकाय की निदेशिका डॉ इंद्रजीत कौर तथा डॉ टीनू कौर, डॉ राम सागर सिंह, डॉ मैथ्यू भाष्कर सिंह, डॉ राहिबा भाष्कर सिंह एवं आलोक कुमार आदि नें औद्योगिक भ्रमण दल को त्रिशुंडी,
 अमेठी के लिए रवाना किया । प्रबंधन संकाय के प्राध्यापकों के नेतृत्व में छात्र छात्राओं नें भालोटिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिसुंडी अमेठी में स्थापित फ्लौर मिल के प्रोडेक्शन इंचार्ज प्रदीप सिंह मिलर इरफान और विक्की के सहयोग से आटा, रवा,मैदा, सूजी, तंदूरी आटा आदि के प्रोडक्शन प्रोसेस की बारिकियों के बारे में जाना l इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत भालोटिया ने बताया कि 90 कुंतल मैदा के अलावा रवा, सूजी आदि का प्रोडेक्शन प्रतिदिन होता है और यह पूर्णतया ऑटोमेशन सिस्टम पर आधारित है। यहाँ का हर प्रोडक्ट “अन्नकूट”नामक ब्रांड से मार्केट में सेल होता है l
 अमेठी के लिए रवाना किया । प्रबंधन संकाय के प्राध्यापकों के नेतृत्व में छात्र छात्राओं नें भालोटिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिसुंडी अमेठी में स्थापित फ्लौर मिल के प्रोडेक्शन इंचार्ज प्रदीप सिंह मिलर इरफान और विक्की के सहयोग से आटा, रवा,मैदा, सूजी, तंदूरी आटा आदि के प्रोडक्शन प्रोसेस की बारिकियों के बारे में जाना l इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत भालोटिया ने बताया कि 90 कुंतल मैदा के अलावा रवा, सूजी आदि का प्रोडेक्शन प्रतिदिन होता है और यह पूर्णतया ऑटोमेशन सिस्टम पर आधारित है। यहाँ का हर प्रोडक्ट “अन्नकूट”नामक ब्रांड से मार्केट में सेल होता है lविद्यार्थियों नें औद्यौगिक भ्रमण की खूब सराहना की व प्रबधन संकाय की निदेशिका डॉ इंद्रजीत कौर ने छात्र छात्राओं के लिए यह भ्रमण बहुत उपयोगी बताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं l
वहीं आज दिनांक 28 जून, 2023 प्रबन्धन संकाय में ग्रूमिंग टिप्स ऑफ कॉरपोरेट वर्ल्ड नामक विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप भी समपन्न किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रबंधन संकाय के बीबीए द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठ सेमेस्टर तथा एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं नें हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के आईआर एवं एडमिन मैनेजर शिवेंद्र विक्रम सिंह नें कॉरपोरेट कल्चर , वर्क प्रोफाइल, व्यक्तित्व निर्माण आदि पर बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की । तत्पश्चात इनके द्वारा छात्र छात्राओं को आंकिक कैलकुलेशन के आधार पर कारपोरेट वर्ल्ड के लिए व्यक्तित्व निर्माण का अभ्यास करवाया गया ।
संस्थान के प्रबन्धक श्री विनोद सिंह जी नें इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों की सफलता पर प्रबंधन संकाय के शिक्षकों एवं छात्र/ छात्राओं को बधाई दी तथा प्रबन्धन संस्थान की निदेशिका डॉ इंद्रजीत कौर ने इस वर्कशॉप को छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया ।
इस अवसर पर डॉ टीनू कौर सहित समस्त प्राध्यापकों के साथ साथ आलोक कुमार ,आनंद कुमार सिन्हा, अरूण प्रताप सिंह विकास तिवारी,धर्मराज आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल

 
									 
		 
		 
		