*प्राथमिक विद्यालय जमऊपट्टी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण अभियान के तहत सुपोषण स्वास्थ्य मेले का किया आयोजन*

*प्राथमिक विद्यालय जमऊपट्टी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण अभियान के तहत सुपोषण स्वास्थ्य मेले का किया आयोजन*
====================

*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*

*जमऊपट्टी*

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले जमऊपट्टी प्राथमिक विद्यालय में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक विशेष अभियान के तहत कुपोषण से बचाव हेतु सुपोषण मेले का आयोजन किया. मेले की शुरुआत प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार उपाध्याय ने एक बच्चे को अपने हाथों विटामिन व पोषण युक्त आहार खिलाकर की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण से भरपूर सब्जियां एवं फलों की प्रदर्शनी लगाकर उसमें मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं आई हुई महिलाओं को जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया की घर की महिलाएं शिशुओं को दलिया, दाल का पानी ,चावल का मांड जो उनकी रसोई में ही उपलब्ध रहता है जिसे बच्चे को देकर उसे स्वस्थ तंदुरुस्त तथा कुपोषण से बचाया जा सकता है इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय जमऊपट्टी के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार उपाध्याय, सहायक अध्यापक राम जी, प्रदीप कुमार, आलोक मौर्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री फिरोजपुर संगीता शुक्ला, मंजू यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री जमऊपट्टी, रेखा देवी ,मालती यादव ,संगीता शुक्ला, शोभावती ,शिक्षा मित्र पूनम मौर्या ,शिक्षामित्र वंदना शुक्ला , क्षेत्रीय महिलाएं, छोटे-छोटे बच्चे सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *