*शाहगंज क्षेत्र में चार नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी*

*शाहगंज क्षेत्र में चार नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी*

*************************************

तीखी आवाज़

संवाददाता- प्रेम शर्मा

शाहगंज -जौनपुर

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में चार नई पुलिस चौकियां स्थापित कराई जा रही हैं| जिससे कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त रखा जा सके जिसका प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर जिले के कप्तान को भेजा गया है| आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार (सबरहद),बड़ागांव बाजार, निजमापुर बाजार में चौकी का निर्माण कार्य चल रहा है |हैगर के आजमगढ़ मार्ग स्थिति नई सब्जी मंडी में पहले से ही पुलिस चौकी का भवन बना हुआ है| यहां पूर्व में चौकी संचालित हो रही थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया |उस चौकी का कायाकल्प करके एक बार फिर से उसे चलाई जाने का प्रस्ताव है |सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए चार पुलिस चौकियों को शुरू किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है |जिले के कप्तान से अनुमति मिलने के उपरांत चौकी पर कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा| इन चौकियाें की स्थापना से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सकेगा |असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर पुलिस महकमा मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *