*2 दिन पूर्व हुई गुमशुदा लड़की को सिगरा मऊ पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खोज निकाला, सिगरामऊ पुलिस की चारों तरफ हो रही सराहना*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
सिंगरामऊ:-
कहते हैं पुलिस अगर चाहे ले तो कुछ भी असंभव नहीं है पुलिस की कुछ ऐसे सूत्र हैं और उनके कार्य करने की शैली, जब पुलिस अपने आप पर आ ही जाती है तो कुछ भी असंभव नहीं है वे असंभव को संभव कर दिखाते हैं। इन दिनों सिगरा मऊ थाना प्रभारी तरुण श्रीवास्तव की कार्य शैली की चारों तरफ सराहना की जा रही है, जिन्होंने सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अनुसार गांव निवासी नन्हे सिंह की 16 वर्षीय पुत्री जो दो दिन पूर्व लापता हो गई थी। ऐसे में परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन किया गया किन्तु पता न चलने पर दो दिन बाद शनिवार की सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ऐसे में थानाध्यक्ष तरुन श्रीवास्तव मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए एड़ी चोटी का जोर लगाकर लड़की की खोजबीन कर रहे थे जिसे महज चार घन्टे के अंदर खोज निकाला और अनुसार गांव निवासी कामिनी सिंह पुत्री नन्हे सिंह उम्र लगभग(16) वर्ष को सकुशल बरामद कर परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की चारों तरफ सराहना हो रही है।