स्पेलर में फंसकर ग्राम प्रधान के भतीजे की हुई दर्दनाक मौत
*************************
माता चरण पांडे
संवाददाता- तीखी आवाज ,मछली शहर ,जौनपुर,
पवारा
पंवारा थाना क्षेत्र के अमोध गांव की महिला ग्राम प्रधान सुमन पटेल के भतीजे अमन (15) पुत्र शेष मणि की स्पेलर की पुल्ली में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि रविवार की देर शाम टहलते हुए पड़ोस के रामजनक पटेल की आटा चक्की मशीन पर चला गया, जहां तेल की पेराई हेतु स्पेलर मशीन चालू थी।अमन का पैन्ट साफ्टीन पुल्ली में फंस गया। स्पेलर चला रहे रामजनक जब तक कुछ समझ पाते तब तक चलती चक्की की पुल्ली में फंसे अमन के चीथड़े उड़ गए तथा उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोहराम मच गया। चार भाई बहनों में अमन सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां शीला का रो रो कर बुरा हाल है। भाई की मौत से आशीष, कार्तिक एवं इकलौती बहन साक्षी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं परिजनों द्वारा बिना पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
