*अनियंत्रित मालवाहक ट्रेलर ने दुकान के सामने खरीदारी कर रहे लोगों को रौंदा, दो की मौत ,कई घायल*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने दुकान के सामने खड़े होकर खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
आपको बता दें कि बीती रात करीब 11 बजे पुरउपुर गांव के पास जब दिवाली त्योहार के मौके पर लोग बर्तनों व आवश्यक सामानों की खरीदारी कर रहे थे तभी मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे एक दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया।इस दिल दहला देने वाली घटना में सुभाष माली (35) और सूरज यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में दुकानदार फूलचंद पटेल समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों व परिजनों की मदद से दोनों घायलों को प्रयागराज के अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं।