*ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, 6 साल के बच्चे की मौत, माता-पिता-बहन की हालत गंभीर*

*ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, 6 साल के बच्चे की मौत, माता-पिता-बहन की हालत गंभीर*

प्रेम शर्मा

जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास एक सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई खुटहन थाना क्षेत्र के सदनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति मंगलवार सुबह अपनी पत्नी रोली, 3 वर्षीय पुत्री काव्या और 6 वर्षीय पुत्र कार्तिक के साथ बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित बुढ़िया माई मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था|

निजामपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे कार्तिक ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई |सुनील उनकी पत्नी रोली और बेटी काव्या गंभीर रूप से घायल हो गए |

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्तिक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को पुरुष चिकित्सालय ले गई |चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *