नगर पंचायत कोइरीपुर में मनाया गया 133वां डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती
कोइरीपुर:चांदा..आज नगर पंचायत कोइरीपुर में निकाला गया भव्य रैली पूरे क्षेत्र में गूज उठा जय भीम जय भीम के जयकारे ,नगर के लोगो में देखा गया अति उत्साह भारी भीड के साथ निकले लोग बाइक यात्रा भी निकली गई।
उपस्तिथि रहे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कासिम राइन जी, हीरा लाल जी, अच्छे लाल जी, पूर्व सभासद राकेश जी के साथ कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा जी वा अन्य पुलिस कर्मी ने किया पूर्ण सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाया गया।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल