सुल्तानपुर के नगर में बस अड्डे के पास बने करोड़ों रूपये की लागत से गोपाल दास पुल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया!
आपको बता दें अभी हाल ही में बना पुल नही झेल पाया पहली ही बारिश।
एक ही मूसलाधार बारिश से गोपाल दास पुल बस स्टॉप भसभासा के बैठ गई।
फिलाहल ऐसा ही विकास सुल्तानपुर के अधीक्षण अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सुल्तानपुर संतोष मणि तिवारी और उनकी टीम नें सुल्तानपुर में किया था अब देखना यह है की जिला अधिकारी महोदया इस पर क्या एक्शन लेती है, बाक़ी विकास किस तरह सुल्तानपुर में किया गया है ये आप सभी इस फोटो में देख सकते है।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल