*ब्रेकिंग न्यूज़:-*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com*
*बाराबंकी में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी 6 बच्चों की मौत ,25 गंभीर रूप से घायल*

*बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास की घटना*
*जिले के सूरतगंज कस्बे के कंपोजिट विद्यालय के छात्र पिकनिक से वापस लौट रहे थे*
*बाइक सवार को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरी बस पलटी*
*बस में कुल 40 छात्र व 6 शिक्षक स्टाफ मौजूद थे*
*सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज*
*मौके पर भारी पुलिस बल तैनात*