*5 रिहाइसी मड़हे में लगी आग ,9 बेजुमान जिंदा जले, गाय और भैंस बुरी तरह झुलसी*

*5 रिहाइसी मड़हे में लगी आग ,9 बेजुमान जिंदा जले, गाय और भैंस बुरी तरह झुलसी*

====================

*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेभानीपुर ग्राम पंचायत में अचानक खाना बनाते समय निकली चिंगारी से आग ने भयावह रूप ले लिया।देखते ही देखते 5 रिहाईसी मड़हे को अपने आगोश में ले लिया ।जिसमें बांधी गई 9 बकरियां बुरी तरह झुलस कर मर गई। जिसमें राममिलन के मड़हे में बांधी गई 6 बकरी व चुनमुन की तीन बकरी जिंदा जलकर मर गई ।तथा सुभाष की एक भैंस व गुलाब की एक गाय भी झुलस कर बुरी तरह घायल हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।लेकिन तब तक सब कुछ जलकर बर्बाद हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *