*आगामी त्योहारों, नवरात्रि, दशहरा एवं रामलीला मंचन के संबंध में सिगरामऊ थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने शांति सुरक्षा समिति की, की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
सिंगरामऊ
सिगरामऊ थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों को देखते हुए नवरात्रि ,दशहरा, एवं रामलीला मंचन के संबंध में थाना सिगरामऊ के प्रांगण में शांति सुरक्षा समिति की एक बैठक आहूत कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कड़े दिशा निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने कहा है कि हर पंडाल लगाने वाले पहले उप जिलाधिकारी बदलापुर से एक प्रार्थना पत्र देकर परमिशन जरूर प्राप्त कर लें। तथा हर एक पंडाल में 10 सदस्यों की एक टीम बनाएं जो शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की भी मदद कर सके। आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए बालू पानी की समुचित व्यवस्था करें।
दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नियत स्थान पर करें । जिसके लिए थाना स्थानीय क्षेत्र के लालगंज पीली नदी के बगल स्थान सुनिश्चित किया गया है। जहां बिना भीड़भाड़ किये शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए बारी-बारी से मूर्ति विसर्जित करें। संदिग्धों पर नजर रखें । दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए कानून व्यवस्था को हाथ में ना लें। किसी भी सहायता के लिए पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है। जिसके लिए आप मेरे नंबरों सहित डायल 112 का भी सहारा ले सकते हैं।
