*लखनऊ में 24 झुग्गियां जाली:*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में झुग्गी झोपड़ी में देर रात आग लग गई। भीषण आग लगने से इलाके में बनी दो दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों और कर्मियों ने आग पर करीब 6 घंटे के मस्कट के बाद काबू कर पाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 27 फरवरी देर रात 01:26 बजे फायर स्टेशन इंदिरा नगर कंट्रोल को सूचना प्राप्त हुई की मानस सिटी के पीछे झुग्गी झोपड़िया में भयंकर रूप से आग लग गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ तथा तथा अग्निशमन अधिकारी इंदिरा नगर शत्रुघ्न सिंह तीन फायर टेंडर मय यूनिट घटना अस्थल के लिए मौके पर पहुंचे हैं। अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर यूनिट, सरोजिनी नगर से 01 फायर टेंडर फायर स्टेशन आलमबाग से एक फायर टेंडर, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीकेटी मय यूनिट, अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज मय यूनिट तथा फायर स्टेशन चौक से एक फायर टेंडर भी घटनास्थल भी प्रस्थान हुए। अग्निशमन अधिकारी लखनऊ भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए। फायर सर्विस यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि आग झुगी झोपड़िया में लगी हुई थी। आग विकराल रूप धारण कर लिया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ नेतृत्व फायर सर्विस के विभिन्न यूनिटों ने आग पर चारों ओर से नियंत्रित करके , अग्निशमन कार्य करते हुए कड़ी मेहनत एवम अदम्य साहस का परिचय देकर आज को पूर्ण रूप से बुझा दिया। उक्त घटना में लगभग 129 झोपड़ियां जल गई व किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।