मेरा माटी मेरा अभियान के अंतर्गत हाथों में तिरंगा और अमृत कलश लेकर घर घर पहुंचे ग्रामप्रधान संतोष सिंह

मेरा माटी मेरा अभियान के अंतर्गत हाथों में तिरंगा और अमृत कलश लेकर घर घर पहुंचे ग्रामप्रधान संतोष सिंह

प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा ब्लॉक अंतर्गत कादीपुर ग्रामसभा में मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हाथों में तिरंगा और अमृत कलश लेकर घर घर पहुंच कर मिट्टी और एक चुटकी अक्षत का संग्रह करते हुए वीरों को नमन कर अभियान को गति दी।

प्रधान ने बताए कि यह भारतीय अखण्डता का प्रतीक है। शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुठ्ठी माटी एवं एक मुठ्ठी अक्षत कलश में एकत्रित की जा रही है। जिसके लिए प्रत्येक गांव में सभी की टोली काम कर रही है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के जरिए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार दे रही है। मेरी माटी- मेरा देश अभियान को लगातार जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान कर रहे हैं।

इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी।

उक्त अवसर प्रदीप कुमार सिंह (बबलू) धर्मेंद्र कुमार सिंह , (राजू), राम अवध मनीष सिंह, पूर्णिमा, तिलक धारी, रमेश और विद्यालय के अध्यापक गण लड़के और लड़कियां आदि उपस्थित रहे। संवाददाता अनिल मिश्र प्रतापगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *