पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी निलंबित :-
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज जौनपुर,
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय राय को शासन ने निलंबित कर दिया है |इन पर राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के मामले में, जांच कमेटी में रहते हुए जांच रिपोर्ट न देने का आरोप है| आपको बता दे की रामचंद्र यादव सदस्य विधानसभा शासन को पत्र लिखकर यह बताया था| कि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अयोध्या, आजमगढ़, और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों, के चिकित्सालय में तैनात आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों का वेतन में हो रही समस्याओं को लेकर जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया था |जिसमें डॉक्टर मनोज यादव, तत्कालीन अपर निदेशक शिक्षा निदेशालय होम्योपैथिक ,डॉ सू चैन अग्रवाल, संयुक्त होम्योपैथिक निदेशालय उत्तर प्रदेश और संजय राय को तत्कालीन नियंत्रक विभाग का जांच कमेटी सदस्य बनाया गया था| समय से जांच रिपोर्ट न सौंपने के कारण पूर्वांचल विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन नियमावली 1999 के तहत सरकारी नियमावली का प्रयोग करते हुए संजय राय को निलंबित कर दिया गया है|
Blood pressure under basal conditions in female mice better business bureau online pharmacy priligy In the present study optimized HIV 1 based vector systems that display efficient doxycycline Dox dependent transgene expression in vitro and in vivo have been developed through the modification of factors that contribute to basal activity levels
Serotonin noradrenaline reuptake inhibitor licensed class antidepressants Venlafaxine is used at doses of 37 clomid 50mg pills Schnermann, Josephine P