*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत घर में घुसे चोर देवरानी व जेठानी के लाखों रुपए कीमत के गहने चुराए*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संग्रामगंज गांव निवासी संजू यादव पत्नी समर बहादुर यादव का आरोप है कि एक ही मकान में वह और उनकी जेठानी नीलम यादव पत्नी विजय बहादुर यादव अलग-अलग रहती है। जेठानी वर्तमान समय में मुंबई गई हुई है। बीती रात खाना-पीना खाकर वह अपने तीन बच्चों के साथ बाहर के कमरे में सोई हुई थी। रात किसी वक्त चोर अंदर घुस गए कमरों का ताला तोड़ तोड़कर अंदर अलमारी बॉक्स आदि में लगे तालों को काटकर सोने चांदी के करीब चार लाख रुपए कीमत के गहने चुरा ले गए। सुबह सो कर उठी तो दरवाजे का कटा हुआ ताला देखकर उसे जानकारी हुई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। 112 पुलिस को सूचना दी गई। एसओं विजेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी मौके पर पुलिस को जांच पडताल के लिए भेजा गया था।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। इसी तरह तेलयानी गांव में शनिवार की रात राम अभिलाख यादव के घर चोरों ने दस्तक दे कर पीछे के रास्ते से घर में रखा करीब 60हजार रूपया सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया ।एसओं विजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस गई थी ।घर पर एक भी दरवाजे का ताला नही टूटा है। मामला संदिग्ध लग रहा हैं।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।