*पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम बच्ची की मौत*
प्रेम शर्मा
शाहगंज सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा (पठखौली)गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया| साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची नव्या पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गई|
नव्या अपने माता-पिता के तीन संतानों में दूसरे स्थान पर थी| नव्या दरवाजे के पास खेल रही थी| मां घरेलू कामकाज में व्यस्त थी और पिता राहुल पटेेैला बाजार गए थे| थोड़ी देर बाद मृतका के बड़े पिता को गड्ढे में किसी बच्ची का हाथ दिखाई पड़ा,इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह खुद ही गड्ढे में डूबने लगे|
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला और शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया| परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचित किये| बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिए|
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस को किसी तरह की सूचना प्राप्त नहीं हुई है|