*ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के नाम पर ग्रामीणों से वसूले 37 हजार, विधायक के हस्तक्षेप पर लौटा पैसा*
*********************
*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*
उद्पुरगेल्हवा:
दाउदपुर की शुक्ला बस्ती में लगे 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर के बार-बार ओवरलोड से जल जाने के कारण ग्रामीण परेशान थे। कुछ दिन पहले ट्रांसफॉर्मर फुंक जाने के बाद जब ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि पैसा देने पर इसे तुरंत बदलकर 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा सकता है।
ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर करीब 37 हजार रुपये संविदा लाइनमैन को सौंप दिए। इसके बाद नया ट्रांसफॉर्मर लगा भी दिया गया। इस बीच बुधवार को गांव पहुंचे भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर इस वसूली का विरोध किया और बताया कि ट्रांसफॉर्मर शासन से पहले ही स्वीकृत है। मामला सामने आते ही विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया।
गुरुवार की शाम विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता प्रकाश देव जांच टीम के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें पूरी जानकारी दी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जेई अनीश कुमार को तत्काल हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। वहीं संविदा लाइनमैन पर कार्रवाई के लिए एमडी को पत्र भेजा गया है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों का पैसा वापस कर दिया गया है और पूरे मामले की विभागीय जांच जारी है।