मुंगरा बादशाहपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, सात पुलिस टीमें जांच में जुटीं

*मुंगरा बादशाहपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, सात पुलिस टीमें जांच में जुटीं*

*********************

*संवाद- माता चरण पांडे*

मुंगरा बादशाहपुर। थाना क्षेत्र के रामनगर में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात में शाहजहां (60) और उनका छोटा भाई जहांगीर (45) की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

 

जानकारी के मुताबिक, मझगांवा चंदौकी गांव निवासी शाहजहां और जहांगीर मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रामनगर के पास पहुंचे, घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी। शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्रयागराज रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

ग्रामीणों के अनुसार, हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अचानक हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

 

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए सात जांच टीमें गठित की हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं।

 

दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *