*प्रतापगढ़ /नगर पंचायत रामगंज आग लगने की घटना पर परिवार वालों को हुआ संदेह*
*थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रामगंज बरचौली वार्ड नं 8 की रहने वाले विक्रम चौहान पुत्र शिव प्रसाद चौहान ने बताया कि मेरी मां निर्मला देवी हॉल में सो रही थी। रात्रि 1:30 बजे आग लगने के बाद जब आग की लपटे अंदर आने लगी तब मां की नींद खुली देख वह घबरा गई व गिर गई जिसकी वजह से उनको काफी चोट आ गई ।

और अस्वस्थ भी रहती है। किसी तरह पीछे से निकल कर हल्ला गुहार मचाई ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया जा सका फायर ब्रिगेड भी आई थी रात मे ही आसपुर देवसरा पुलिस फोर्स भी आई थी । हम लोगों को संदेह है। किसी ने कपडे मे कोई केमिकल डालकर आग लगाकर फेका गया था। जो कि कपडा वहा मिला है। गंध भी आ रही थी । मौके पर लाइटर और ढक्कन भी मिला है। ए किसी की साजिश है हमारे घर में इलेक्ट्रिक केबल सब अंडर ग्राउंड है शॉर्ट सर्किट का कोई सवाल ही नहीं बनता विद्युत विभाग के लोग भी आए थे। और चेक किए है। हमारे भाई अनिल चौहान की तरफ से पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है और। मुझे पूरा विश्वास है। पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
Post Views: 44