परीक्षा देने गई छात्रा कॉलेज से हुई लापता :-
**********************************
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
बुधवार 1 मई 2024
जौनपुर: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर स्थित राज बहादुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय में द्वितीय पाली की परीक्षा देने गई छात्रा लापता हो गई| और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है
आपको बता दें खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गांव निवासी निलेश चंद्र पांडेय की पुत्री विधि पांडेय राजबहादुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय गुलालपुर में एमए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है |वह बस्ती बंद गांन गांव स्थित इंद्रावती देवी पब्लिक स्कूल के कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में रहकर असिस्टेंट फेस का कोर्स कर रही है 23 अप्रैल 2024 को वह द्वितीय पाली में 1.30 बजे से 4:30 बजे एमए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देने राजबहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर गई थी| इसके बाद उसने अपनी मां से घर आने की बात कही थी देर शाम तक वह घर नहीं लौटी मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है पिता ने सराय ख्वाजा थाने पर 26 अप्रैल को अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी |विधि पांडेय के लापता होने के 5 दिन बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला |
परीक्षा देने गई छात्रा कॉलेज से हुई लापता

buy priligy in uae Didn t switch, but possibly going off My six month onc appointment was yesterday and she said she didn t recommend I stay on Arimidex past five years
In analyses of patterns of first failure, chemo endocrine therapy reduced local, regional, and distant relapses, whereas endocrine therapy reduced local and regional recurrences only priligy uk
It s just if I m going to do that much, I need to order a lot more to try it out metolazone and lasix